खेल दर्शनदेश-विदेश

World Cup 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रेक्टिस मैच में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर नाकाम

विश्व कप 2019 से पहले प्रेक्टिस मैच में मिली हार के बाद के भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टॉप ऑर्डर के नाकाम होने की स्थिति में निचले क्रम को मुश्किल से उबारने के लिये तैयार होना चाहिए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रेक्टिस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम 39.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गयी जिसमें केवल रविंद्र जडेजा 50 गेंद में 54 रन और हार्दिक पंड्या 37 गेंद में 30 रन ही बना सके.

कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम अपनी योजना के अनुसार लागू नहीं कर सकी. न्यूजीलैंड की टीम ने 37.1 ओवर में चार विकेट गंवाकर 180 रन बनाकर छह विकेट से जीत हासिल की.

कोहली ने कहा, ‘‘योजना के अनुसार नहीं चल सके. हालांकि आगे अच्छी चुनौती मिलेगी. इंग्लैंड में जब कुछ मैदानों पर आसमान में बादल छाये हों तो आप इस तरह की उम्मीद कर सकते हैं. 50 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद 180 रन बनाना अच्छा प्रयास है. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में कभी कभार शीर्ष क्रम विफल हो सकता है इसलिये हार्दिक ने रन जुटाये. महेंद्र सिंह धोनी ने दबाव कम किया और जडेजा का अर्द्धशतक जड़ना, कुछ सकारात्मक चीजें थीं. ’’

भारत की गेंदबाजी के बारे में कोहली ने कहा, ‘‘हमने अच्छी गेंदबाजी की. वे चार-साढ़े चार प्रति ओवर से रन बना रहे थे और इसे देखा जाये तो हमने अच्छा किया. क्षेत्ररक्षक अहम भूमिका अदा करेंगे. हमें सभी तीनों विभागों में अच्छा होना होगा. ’’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button