अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ग्रैपलिंग टूर्नामेंट 2025 में नागौर के लाल हेमराज ने देश के दिग्गज पहलवानों को पछाड़ कर जीता रजत पदक
नागौर। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग टूर्नामेंट 2025 में नागौर के हेमराज बिश्नोई ने शानदार
खेल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतने में सफलता हासिल की। नागौर के गांव जारोरा निवासी
हेमराज बिश्नोई ने इस प्रतियोगिता में पैसिफिक यूनिवर्सिटी की ओर से भाग लिया।
महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली में आयोजित इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में हेमराज ने 98+ भारवर्ग मे देश के दिग्गज पहलवानों को शिकस्त दे कर ये उपलब्धि हासिल की। हेमराज पिछले काफी अरसे से ग्रैपलिंग के विख्यात कोच शिवकरण बिश्नोई से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिवकरण स्वंय भी इस खेल मे कई पदक जीत चुके है और वर्तमान में स्पोर्ट्स कौंसिल के कोच है।
Also Read this : https://mediumspringgreen-hippopotamus-876861.hostingersite.com/archives/5198
Post Views: 518