हेल्पिंग हैंड्स संस्था के तत्वावधान में तीन दिवसीय सूर्यनगरी शॉपिंग मेला
जोधपुर। हेल्पिंग हैंड्स संस्था के तत्वावधान में तीन दिवसीय सूर्यनगरी शॉपिंग मेला आयोजन 25 फरवरी से आखलिया चौराहा स्थित कारवां गार्डन में होगा। यह मेला 27 फरवरी तक चलेगा, जिसमें गृहिणियों और घरेलू व्यवसाय करने वाली महिलाओं को अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए निःशुल्क स्टॉल प्रदान की गई हैं।
हेल्पिंग हैंड्स संस्था के रफीक कारवां ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य महिलाओं, गृहिणियों, माताओं, बहनों और बेटियों के उत्साह को बढ़ाना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। मेले में कुल 24 स्टॉल लगाई जाएंगी, और सभी स्टॉल महिलाओं द्वारा संचालित की जाएंगी।
महिला सशक्तिकरण के लिए यह हेल्पिंग हैंड्स संस्था की एक महत्वपूर्ण पहल है। मेले को सफल बनाने में इकोनोमिक फेयर डील के मोहम्मद साजिद, नव्या फैशन के मो. निसार, नदीम, इदरीस, अनवर, शहजाद और फारूक भाई सफर ने विशेष सहयोग दिया है। इस मेले में रमज़ान की इफ्तारी का सामान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, गारमेंट्स, बच्चों के कपड़े व जूते, मेडिकल सेवाएं, फिजियोथेरेपी आदि की स्टॉल लगाई जाएंगी। यह मेला न केवल खरीदारी का केंद्र बनेगा, बल्कि महिलाओं के आत्मनिर्भरता के प्रयासों को भी सशक्त बनाएगा।
ये न्यूज़ पर क्लिक करें : https://sancharsarthi.com/रोबोटिक-सर्जरी/
