Sanchar Sarthi

Home » Technology » Oppo A5 पर मिल रहा 3000 रुपये का डिस्काउंट, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

Oppo A5 पर मिल रहा 3000 रुपये का डिस्काउंट, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ओप्पो ने पिछले महीने A5 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन को भारत में 14,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की है। इस फोन को अब 3,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर पेटीएम मॉल पर उपलब्ध है। इसके अलावा हाल ही में सैमसंग और वीवो ने भी अपने स्मार्टफोन्स की कीमत को कम किया था।

Oppo A5 पर मिल रहा डिस्काउंट:

इस फोन पर पेटीएम मॉल 3,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। यह डिस्काउंट दो हिस्सों में दिया जा रहा है। सबसे पहले फोन पर 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है जो 1,499 रुपये का होता है। यह डिस्काउंट केवल तब ही मिलेगा जब पेटीएम वॉलेट से पेमेंट की गई हो। इसके लिए यूजर्स को MOB10 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा ICICI के कार्ड से पेमेंट करने पर यूजर्स को 10 फीसद का कैशबैक मिलेगा जो 1,499 रुपये का होता है। दोनों ऑफर्स को मिलाकर कुल डिस्काउंट 3,000 रुपये का होता हैइसके अलावा सैमसंग ने अपने Galaxy J8, Galaxy J4 और Galaxy J4 Prime स्मार्टफोन्स की कीमत को कम कर दिया है जिसके बाद इन्हें कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इस बात की जानकारी मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दी है। हालांकि कंपनी की ओर से इस कटौती की कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, इससे पहले वीवो के हैंडसेट्स की कीमत को भी कम किया गया था।

Samsung Galaxy J8:

लॉन्चिंग के समय इस फोन की कीमत 18,990 रुपये थी। अब इस फोन को 17,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यानी फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ऑरियो पर काम करता है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है।

Samsung Galaxy J4:

इस स्मार्टफोन को 9,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। कटौती के बाद इसे 8,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर भी 1,000 रुपये की कटौती की गई है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Vivo के हैंडसेट्स की कीमत हुई कम:

Vivo Y83 के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये है। इसे 1,000 रुपये की कटौती के बाद 13,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Vivo V9 की बात करें तो इसे भारत में 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर इससे पहले 2,000 रुपये की कटौती की गई थी। अब इस फोन की कीमत को 2,000 रुपये और घटा दिया गया है। अब यह फोन 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। यह फोन शैंपेन गोल्ड, पर्ल ब्लैक और सैफायर ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

Leave a Comment

What is the capital city of France?