Job Newsराजस्थान

Jee Mains 2019: 30 अप्रेल को प्रथम पेपर और 15 मई को द्वितीय पेपर के नतीजों की सम्भावना

अजमेर. इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण की जेईई मेन्स परीक्षा-2019 समाप्त हो गई है। लाखों विद्यार्थियों ने परीक्षा में किस्मत अजमाई है। अब उनको रिजल्ट का इंतजार है। आईआईटी की पात्रता सहित एनआईआटी और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 7 अप्रेल से जेईई मेन्स परीक्षा प्रारंभ की थी। यह परीक्षा विभिन्न चरण में 8, 9, 10, और 12 अप्रेल तक कराई गई। बी.ई/बी.टेक कोर्स के लिए सुबह 9.30 से 12.30 फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित के पेपर हुए। दोपहर 2 से 5 बजे बी-आर्क/बी. प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए पेपर लिए गए थे। अजमेर में विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी।.

अब परिणाम पर निगाहें: अब विद्यार्थियों की नजरें परिणाम पर टिकी हैं। प्रथम चरण की परीक्षा जनवरी में हुई थी। एजेंसी ने सबको चौंकाते हुए परीक्षा के महज चार-पांच दिन बाद ही परिणाम घोषित कर दिया था। द्वितीय चरण की परीक्षा के तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार एजेंसी को 30 अप्रेल को प्रथम पेपर और 15 मई को द्वितीय पेपर का नतीजा जारी करना है। लेकिन जनवरी के परीक्षा परिणाम को देखते हुए इस बार भी विद्यार्थियों को सरप्राइज मिल सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button