IFWJ जोधपुर, संभागीय अध्यक्ष बने प्रयलंकर जोशी
महासचिव पद पर जमील अंसारी चुने गए
जोधपुर। इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) के प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार रविवार को IFWJ पत्रकार यूनियन जोधपुर इकाई ने सर्वसम्मति से अपनी जिलास्तरीय कार्यकारिणी घोषित कर दी। जोधपुर संभाग स्तर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रयलंकर जोशी को चुना गया। वहीं सलाहकार मण्डल में तीन, उपाध्यक्ष तीन, महासचिव, कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता, पांच सचिव सहित कुल 9 कार्य समिति सदस्य बनाए गए हैं। नवनियुक्त संभाग अध्यक्ष जोशी ने कहा कि सभी पत्रकार संगठनों को एकजुटता से मिलकर पत्रकारों के हितार्थ कार्य करना चाहिए।
यह चुनी गई जिला स्तरीय टीम
IFWJ जोधपुर इकाई में सलाहकार मंडल में वरिष्ठ पत्रकार डॉ एम इकबाल खान, एडवोकेट सुनील ओझा, एडवोकेट संजीव व्यास, अध्यक्ष सुभाष सिंह चौहान, उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार रफीक मोहम्मद, संपादक सुमन विश्वास, डॉ लक्ष्मण मोतीवाल, महासचिव जमील अंसारी, कोषाध्यक्ष दिलावर खान, सचिव पद पर अविनाश मूथा, एक्टर शरद शर्मा, मनोहर सिंह, चेतन चौहान, शेख अब्दुल्ला सहित खुशबू सिंघल को सर्वसम्मति से प्रवक्ता नियुक्त किया गया। वहीं कार्यसमिति सदस्य के रूप में मौहम्मद इरफान टाक, राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, धीरेंद्र सिंह भाटी, गंगा सिंह परिहार, त्रिलोक बंसल, शंकर लाल रेवाड़िया, चित्रेश बोहरा, अब्दुल्ला शेख, एडवोकेट महेश जोशी, त्रिलोक बंसल को चुना गया है।
आईएफडब्ल्यूजे मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सौंपेंगा ज्ञापन
इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ) एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष प्रयलंकर जोशी की अगुवाई में तीन मांगों को लेकर सोमवार को 12 बजे जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें बिहार में हुई निर्दोष पत्रकार विमल यादव की हत्या के गुनहगारों को फांसी दिलाने, राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने सहित राजस्थान सरकार की सड़कों पर पत्रकारों को टोल फ्री यात्रा दिलाने की मुख्य मांग शामिल है।