मुंबई। शानदार ओपनिंग वीकेंड के बाद राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फ़िल्म ‘स्त्री’ का पहले हफ़्ते में कामयाबी का सफ़र जारी है। यह हॉरर थ्रिलर दर्शकों को ख़ूब पसंद आ रही है, जिसके चलते सिनेमाघरों में लोग डर रहे हैं, लेकिन बाहर निकलकर ख़ूब हंस रहे हैं। फ़िल्म की माउथ पब्लिसिटी ज़बर्दस्त है, जिसके चलते पहले मंगलवार को फ़िल्म ने कलेक्शन की रफ़्तार जारी रखी है।
मंगलवार को स्त्री ने रिलीज़ के पांच दिन पूरे कर लिये और ट्रेड विशेषज्ञों के अनुसार पांचवें दिन (4 अगस्त) स्त्री ने लगभग ₹6.37 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसे मिलाकर फ़िल्म अब ₹48.34 करोड़ पर है। ज़ाहिर है कि फ़िल्म ₹50 करोड़ के अहम पड़ाव से महज़ ₹1.66 करोड़ दूर है, जो आज (बुधवार) हासिल हो जाएगा। आम तौर पर कामकाजी सप्ताह शुरू होने के साथ ही फ़िल्म के कलेक्शन में गिरावट आने लगती है, मगर ‘स्त्री’ दर्शकों को खींच रही है। सोमवार को भी फ़िल्म को कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी का फ़ायदा मिला और स्त्री ने ₹9.70 करोड़ का कारोबार किया। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी ‘स्त्री’ 31 अगस्त को सिनेमाघरों में पहुंची। फ़िल्म ने पहले दिन ₹6.82 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली। दूसरे दिन फ़िल्म ने ज़बर्दस्त उछाल लिया और शनिवार को ₹10.87 करोड़ जमा कर लिये। यह बढ़त रिलीज़ के तीसरे दिन यानि रविवार को भी जारी रही और फ़िल्म ने ₹14.38 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह ओपनिंग वीकेंड में ही स्त्री को ₹32.07 करोड़ मिल गये। स्त्री इस साल के टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस की लिस्ट में कुछ लाख से ही पीछे रह गयी।
‘स्त्री’ इस साल की उन फ़िल्मों में शामिल हो गयी है, जो नॉन हॉलीडे पर रिलीज़ हुई हैं और शानदार कमाई की है। इनमें अभी तक ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘संजू’ और ‘राज़ी’ शामिल हैं, जो किसी नॉन हॉलीडे पर रिलीज़ हुईं। संजू ने ₹341 करोड़ का कलेक्शन किया, तो राज़ी और सोनू के टीटू की स्वीटी ₹100 करोड़ के पार रही हैं। 2017 में आयी ‘बाहुबली 2- द कंक्लूज़न’ भी नॉन हॉलीडे (29 अप्रैल) पर आयी थी और ₹511 करोड़ का कलेक्शन किया था।