Sanchar Sarthi

Home » मनोरंजन » Akshay Kumar की फिल्म Kesari Box Office पर सुस्त, पर 150 करोड़ के इतने पास

Akshay Kumar की फिल्म Kesari Box Office पर सुस्त, पर 150 करोड़ के इतने पास

मुंबई। केसरी, बैटल ऑफ़ सारागढ़ी की कहानी हैl 12 सितम्बर 1897 को अंग्रेजों और अफ़्ग़ान ओराक्ज़ई जनजातियों के बीच लड़ा गया था। यह युद्ध अब के पाकिस्तान में स्थित उत्तर-पश्चिम फ्रण्टियर प्रान्त (खैबर-पखतुन्खवा) में हुआ। तब सिख ब्रिटिश फ़ौज में सिख रेजिमेंट की चौथी बटालियन थी, जिसमें 21 सिख थे, जिन पर 10000 अफ़्ग़ानों ने हमला किया था । सिखों का नेतृत्व कर रहे हवलदार ईशर सिंह ने मरते दम तक लड़ने का फैसला किया । इसे सैन्य इतिहास में इतिहास के सबसे महान एंड बैटल यानि अन्त वाले युद्धों में से एक माना जाता है।

इस कहानी को तो अब तक आपने देख और सुन लिया होगा लेकिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी (Kesari) ने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड बनाने का फैसला कर लिया है जो 150 करोड़ रूपये के साथ पूरा हो जाएगा l ये सफ़लता फिल्म को इस वीकेंड तक मिल सकती है l

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर केसरी ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के 19 वें दिन यानि तीसरे सोमवार को 1 करोड़ 38 लाख रूपये का कलेक्शन किया l ये रविवार के मुकाबले बड़ी गिरावट है लेकिन फिल्म का कलेक्शन अब भी बना हुआ है ये बड़ी बात है l अब कुल कमाई 144 करोड़ 40 लाख रूपये हो गई है l केसरी को 21 करोड़ 6 लाख रूपये से ओपनिंग मिली थी l

फिल्म केसरी, अक्षय कुमार के फ़िल्मी करियर में सोलो एक्टर के रूप में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है l केसरी ने पहले हफ़्ते में 105 करोड़ 86 लाख रूपये ( आठ दिनों में) कमाये दूसरे हफ़्ते में 29 करोड़ 66 लाख रूपये तीसरे वीकेंड में 7 करोड़ 50 लाख रूपये केसरी को शुरुआत में भारत में 3600 और ओवरसीज में 600 स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया है l ये फिल्म भारतीय जांबाजों के वीरता और साहस की कहानी है।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?