Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » खुलासा: मुंगेर में जबलपुर से लाकर बेचे गए 70 AK 47, नक्‍सलियों को भी हुई डिलिवरी

खुलासा: मुंगेर में जबलपुर से लाकर बेचे गए 70 AK 47, नक्‍सलियों को भी हुई डिलिवरी

मुंगेर [जेएनएन]। बिहार के मुंगेर में हथियार तस्‍कर जबलपुर से लाकर 60 से 70 एके 47  राइफलों की डिलीवरी कर चुके हैं। इनमें कई राइफलें नक्सलियों के हाथों बेची जा चुकी हैं। ये राइफलें मुंगेर के आपराधिक गिरोहों सहित बिहार के कई जिलों में बिक्री की गई हैं। अब पुलिस उनकी बरामदगी के लिए रणनीति बना रही है।

मुंगेर के एसपी बाबू राम ने बताया कि तीन एके 47 राइफलों के साथ गिरफ्तार इमरान और मध्य प्रदेश के जबलुपर में गिरफ्तार पुरुषोत्तम लाल से पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली है। उनसे पूछताछ के आधार पर छापेमारी जारी है। इसी क्रम में मुंगेर में एक बार फिर तीन एके 47 राइफलें बरामद की गई हैं।

फिर तीन एके 47 राइफलें बरामद

एसपी ने बताया कि एसटीएफ की एसआइजी (स्पेशल इंटेलिजेंस ग्रुप) तथा मुंगेर पुलिस द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव में 15 घंटे तक की गई छापेमारी में तीन एके 47 राइफलें बरामद की गईं। इस सिलसिले में पुलिस ने शमशेर आलम उर्फ वीरू एवं रिजवाना बेगम को भी गिरफ्तार किया है।

पहले भी मिले थे तीन एके 47

एसपी ने बताया कि 30 अगस्त को मुंगेर पुलिस ने जमालपुर के जुबली वेल चौक से तीन एके 47 राइफलों के साथ हथियार तस्कर इमरान को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली थी कि मध्य प्रदेश के जबलपुर का पुरुषोत्तम लाल लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से जमालपुर आया था और हथियारों की डिलीवरी दी थी। वह जानकारी जबलपुर पुलिस को दी गई।

हथियार तस्‍कर गिरफ्तार

अनुसंधान के बाद हथियारों की तस्करी में संलिप्तता उजागर होने पर जबलपुर पुलिस ने पुरुषोत्तम लाल और उसकी पत्नी चंद्रवती देवी गिरफ्तार कर लिया था। पुरुषोत्तम ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसने एक बैग मुंगेर के इमरान और दूसरा बैग शमशेर को दिया था। इस सूचना के आधार पर मुंगेर पुलिस और एसटीएफ की एसआइजी की टीम शमशेर की टोह में लग गई थी। उस टीम ने ही बरदह गांव स्थित शमशेर के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है।

छापेमारी में मिले ये हथियार

इसके बाद शमशेर की बहन रिजवाना के घर पर छापेमारी की गई। वहां से तीन एके 47, एक एके 47 का अतिरिक्त मैगजीन, एक सिंगल बैरल बंदूक और एक डबल बैरल बंदूक का बट बरामद किया गया। एसपी ने कहा कि उस मकान में एक हजार राउंड कारतूस होने की भी सूचना मिली थी। उसकी घंटों खोजबीन के बाद भी पुलिस को उसमें सफलता नहीं मिली।

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

Leave a Comment

What is the capital city of France?