जोधपुर. देश की सबसे सुरक्षित जेल में शुमार जोधपुर सेंट्रल जेल के वार्ड 3 में हार्डकोर बदमाश राकेश मांजू के बर्थ-डे पर केक काटा गया। मेहमानों में भंवरी देवी हत्याकांड के आरोपी परसराम विश्नोई, कैलाश जाखड़ व दिनेश विश्नोई सहित कई बंदी शामिल हुए।
इस पार्टी का फोटो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पड़ताल में सामने आया कि जेल प्रशासन ने बंदी की अर्जी पर केक-मिठाई मंगवाने की अनुमति दी थी। लेकिन मोबाइल से लिए फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर कैसे आए, इसका जेल प्रशासन के पास काेई जवाब नहीं।
जांच कर कार्रवाई की जाएगी : जेल में विचाराधीन बंदियों को खाने-पीने की चीजें तय सीमा तक मंगवाने पर पाबंदी नहीं है। इस पूरे मामले सहित जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा, इसकी जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ केस भी दर्ज कराएंगे। – कैलाश त्रिवेदी, जेल अधीक्षक
Author: admin
Post Views: 19