जोधपुर. जालोरी गेट सर्किल के पास रविवार रात करीब 12 बजे शराब के नशे में 5-7 युवकों ने महापौर घनश्याम ओझा, शहर विधायक कैलाश भंसाली के भतीजे अतुल भंसाली और कुछ अन्य परिवारों के लोगों के साथ बदतमीजी कर मारपीट की कोशिश की। इस पर आसपास खड़े लोगों ने तीन बदमाशों को पकड़ कर सरदारपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
मंडोर निवासी दीपक गहलोत पुत्र मदनलाल गहलोत, कुड़ी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 6 निवासी अजहर निगार पुत्र नियाज मोहम्मद व सरदारपुरा निवासी प्रवीण पुत्र मंगल सहित कुछ युवक रविवार रात को शराब के नशे में जालोरी गेट बुक वर्ल्ड के पास पहुंचे। वहां पर महापौर ओझा व अतुल भंसाली और अन्य परिवार के लोग खड़े थे। इस दौरान इन युवकों ने उनके साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी। जब दोनों बदमाशों को इन्होंने टोका तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। इस पर आसपास खड़े लोगों ने तीन युवकों को पकड़ लिया और मौके पर सरदारपुरा पुलिस को बुलाकर उनको पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घटना के बाद सरदारपुरा थाने पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस बाकी बदमाशों की तलाश कर रही है।