Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » दुनिया का पहला मुड़ने वाला टच स्क्रीन टैबलेट तैयार

दुनिया का पहला मुड़ने वाला टच स्क्रीन टैबलेट तैयार

टोरंटो [प्रेट्र]। वैज्ञानिकों ने प्राचीन स्क्रोल (सूचीपत्र या चिट्ठी का प्राचीन स्वरूप) से प्रेरित होकर पहली बार मुड़ने वाला टच स्क्रीन टैबलेट तैयार किया है। मैजिक स्क्रोल नाम के इस बेलनाकार टैबलेट के दोनों सिरों पर रोटरी व्हील लगे हैं, जिसे घुमाकर जानकारियां स्क्रोल की जा सकती हैं। वहीं, किसी जानकारी के बारे में विस्तार से पढ़ने या उसे देखने के लिए टैबलेट की स्क्रीन को ऊपर की ओर खींचा भी जा सकता है।

पकड़ने में बेहद सुविधाजनक

इसके हल्के वजन और बेलनाकार बनावट के कारण यह पारंपरिक टैबलेट की तुलना में पकड़ने में अधिक सुविधाजनक है। इसे एक हाथ से आसानी से पकड़ा जा सकता है। इसको मोड़कर जेब में रखा जा सकता है और एक फोन की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस तरह करता है काम

कनाडा स्थित क्वींस यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रोएल वर्टेगाल कहते हैं, हम प्राचीन स्क्रोल के डिजाइन से प्रभावित थे। उसकी बनावट जहां हमें उस काल का अनुभव कराती है, वहीं पकड़ने में काफी सुविधा भी होती है। इसलिए हमने इसे उस डिजाइन पर तैयार किया। इस मैजिक स्क्रोल के दोनों स्क्रोल व्हील को अनगिनत बार स्क्रोल किया जा सकता है। इसका पूरा स्क्रीन देखने के लिए स्क्रीन को ऊपर की ओर खींचा जा सकता है, जिससे जानकारी अपने विस्तृत रूप में सामने आने लगती है।

रोएल कहते हैं, मैजिक स्क्रोल हमें भविष्य में बेहतरीन स्क्रीन तैयार करने के लिए प्रेरित करेगा। इसके तैयार होने के बाद हम यह कह सकते हैं कि स्क्रीन अब सीधे नहीं रहेंगे और किसी भी चीज को स्क्रीन बनाया जा सकेगा।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?