Sanchar Sarthi

Home » Breaking News » लोकायुक्त व पूर्व जस्टिस पी.के. लोहरा के मुख्य आतिथ्य में मेसडेस संस्थान “यातायात जागरुकता अभियान“ का समापन

लोकायुक्त व पूर्व जस्टिस पी.के. लोहरा के मुख्य आतिथ्य में मेसडेस संस्थान “यातायात जागरुकता अभियान“ का समापन

जोधपुर 29 जनवरी। राजस्थान सकार लोकायुक्त व पूर्व जस्टिस पी.के. लोहरा के मुख्य आतिथ्य व मिशन पर्यावरण एवं सामाजिक विकास एवं संरक्षण संस्थान मेसडेस जोधपुर के प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द कुमार व्यास की अध्यक्षता, मुकन्द डायरेक्टर व समाजसेवी कुन्ज बिहारी कल्ला व संरक्षक भल्लूराम खींचड की मौजूदगी में “यातायात जागरुकता अभियान“ का समापन पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के पास स्थित राॅटरी चैराहे पर हुआ।
प्रदेश प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि यातायात जागरुकता अभियान“ समापन के मुख्य अतिथि व लोकायुक्त व पूर्व जस्टिस पी.के. लोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें सबसे पहले स्वयं की सुरक्षा के लिए स्वयं को जागरूक होना होगा, हम स्वयं अपने आप से सुधार की पहल कर ले तो दुर्घटना में कमी होगी और वैसे भी सूर्यनगरी जोधपुर मेहमान नवाजी (अपणायत) के लिये हमेशा से देश के लिए एक आदर्श उदाहरण रहा है। संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द कुमार व्यास ने कहा कि संस्थान ने बाईस जनवरी से नई सड़क से “यातायात जागरुकता अभियान“ का शुभारम्भ किया ओर सूर्यनगरी के आमजन को जागरूक करते हुए अभियान के तहत रातानाडा, भैरूजी सर्कल, मेडीकल काॅलेज, जलजोग, बारहवी रोड, आखलिया सर्कल, हाउसिंग बोर्ड प्रथम पुलिया, कायलाना सर्कल, पावटा, अशोक उद्यान नहर सर्कल, डीपीएस, बासनी एम्स, अमृता देवी, सरस्वती नगर, झालामण्ड सहित राजकीय विद्यालय सरदारपुरा, शास्त्री नगर, सिवांची गेट, जालोरी गेट सहित कई विद्यालय के विद्यार्थियों को भी यातायात के नियमों की पालना के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य मुकुल अंगरीस, दिनेश कल्ला व प्रमोद कल्ला ने सामुहिक रूप से कहा कि संस्थान ने आठ दिनों में जोधपुर के कई मुख्य चैराहों पर भागीदारी निभाई, जो सराहनीय रही। प्रदेश महासचिव डॉ. मीना जांगिड़, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुश्री निरंजना पंवार, दीपिका सोनी, गुलाब कंवर कच्छावा ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि चैराहों पर भिखारियों को भीख न देवें, क्योंकि इस वजह से दुर्घटनाओं की संभावनाएँ बढ़ती है। पुलिस प्रशासन ने संस्थान के जागरूकता अभियान को लेकर प्रशंसा करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अरविन्द कुमार व्यास व पदाधिकारियों को अपनी ओर से आभार व्यक्त किया। अभियान के सफल आयोजन में सुमनेश व्यास, आनन्द प्रकाश कल्ला, राजेन्द्र कुमार जोशी, दीपिका सोनी, गुलाब कंवर कच्छावा, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, सुरेन्द्र व्यास, गोविन्द नारायण व्यास, प्रवीण मैढ़, राजेन्द्र शर्मा व संगीता गहलोत का विशेष सहयोग रहा।

admin
Author: admin

What is the capital city of France?