Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » शर्मनाक! श्रीगंगानगर में ढाई साल की बेटी से, कोटपूतली में 10 साल की बेटी से रेप

शर्मनाक! श्रीगंगानगर में ढाई साल की बेटी से, कोटपूतली में 10 साल की बेटी से रेप

[the_ad id="14540"]

राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का शर्मनाक मामला सामने आया है. इस घिनौनी हरकत को अंजाम देने वाला कोई ओर नहीं पीड़ित बच्ची का पिता बताया जा रहा है. मासूम पीड़ित बच्ची की मां ने गंगानगर पुलिस में अपने पति वकील पति पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए महिला ने बताया कि पिता की इस हकरत के बाद बच्ची ने अपनी पीड़ा बताई तो वो महिला चिकित्सक के पास पहुंची. चिकित्सक ने बच्ची के चेकअप के बाद दुष्कर्म की आशंका जताई.

पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार कुछ दिन पहले बच्ची ने प्राइवेट पार्ट्स में दर्द की शिकायत की थी. इसके बाद बच्ची की मां उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंची थी. वहीं बच्ची ने कहा था कि पापा बहुत गंदे हैं, 3 मई की रात को उन्होंने गलत काम किया था.

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?