लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जागरुकता फैलाने और ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए गूगल ने तीसरे चरण में भी डूडल बनाकर देश के मतदाताओं को जागरुक किया है। तीसरे चरण के मतदान के दिन गूगल ने डूडल बनाकर वोटिंग के नियम भी बताए हैं।
गूगल ने अपने होम पेज पर वोट की स्याही वाली अंगुली का डूडल बनाकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है।भारत में वोट डालने के बाद वोटरों की अंगुली पर नीली स्याही लगा दी जाती है। इस नीली स्याही के जरिए पहचान होता है कि आपने वोट किया है नहीं। गूगल ने डूडल के जरिए गूगल ने मतदान की प्रक्रिया को समझाया है। गूगल ने अपने डूडल में अंगुली पर लगी नीली स्याही भी दिखाई है।
– गूगल ने समझाया है कि पोलिंग बूथ पर कैसे करें वोटिंग
– सबसे पहले आईडी और वोटर लिस्ट में नाम चेक किया जाएगा.
– इसके बाद आपका हस्ताक्षर या अंगूठे का निशानल लिया जाएगा.
– इसके बाद उंगली पर स्याही लगाकर एक स्लिप दिया जाएगा.
– अधिकारी को स्लिप देकर वोट डालना होगा.
– अब आप अनपे पसंदीदा उम्मीदवार को EVM बटन दबाकर वोट डाल सकते हैं.
– वोट डालने पर आपको एक बीप की आवाज सुनाई देगी जो EVM से आएगी.
– वोट डालने के बाद VPAT मशीन पर स्लिप जरूर देखें.
– अगर आप किसी भी उम्मीदवार को वोट नहीं देना चाहते हैं तो आप NOTA बटन दबा सकते हैं.
– 7 सेकेंड तक आप ये देख सकते हैं कि आपने किसे वोट दिया.