Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » पीएम मोदी ने आडवाणी के ब्लॉग की तारीफ की

पीएम मोदी ने आडवाणी के ब्लॉग की तारीफ की

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस से पहले आज एक ब्लॉग लिखा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी के लिखे ब्लॉग पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने आडवाणी की तारीफ की है और पार्टी के लिए कहे गए उनके शब्दों को सराहा है।

पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है कि आडवाणी जी ने एकदम उत्तम रूप में बीजेपी के सार को बताया है। खास तौर पर बीजेपी का मार्गदर्शन करने वाला मंत्र देश प्रथम स्थान पर, फिर पार्टी और उसके बाद अंत में स्वयं को रखने के बारे में बताया है। मुझे बीजेपी का कार्यकर्ता होने पर और इस बात पर गर्व है कि महान नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इसे मजबूत किया है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लम्बे समय बाद एक ब्लॉग लिखा और कहा है कि उनकी पार्टी ने राजनीतिक रूप से असहमत होने वाले को कभी ‘राष्ट्र विरोधी’ नहीं माना है। लालकृष्ण आडवाणी ने लिखा कि अपनी स्थापना से ही भाजपा में जो लोग राजनीतिक रूप से हमारे विचार को नहीं मानते को अपने दुश्मन नहीं बल्कि अपने विपक्षी के तौर पर देखा।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?