कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल किया और यहां निवार्चन अधिकारी को उन्होंने अपना हलफनामा सौंपा. इस हलफनामे में राहुल गांधी ने अपनी चल-अचल संपत्ति, लोन, कैश से जुड़ी सारी जानकारी आधिकारिक रूप से साझा की है.
इसके मुताबिक पिछले 5 सालों में राहुल गांधी की संपत्ति 9.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 15.88 करोड़ रुपये हो चुकी है. साल 2014 के चुनावों में उन्होंने 9.4 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति का विवरण दिया था. यानी उनकी संपत्ति में 6.48 करोड़ रुपये का इजाफा हो चुका है. खास बात ये है कि उन्होंने 5 लाख रुपये का लोन अपनी मां सोनिया गांधी से लिया हुआ है.
इस हलफनामे के मुताबिक राहुल गांधी के पास 5,80,58,799 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है और 10,08,18,284 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इस तरह उनके पास कुल 15 करोड़ 88 लाख 77 हजार 083 रुपये की संपत्ति है.
राहुल गांधी के पास सिर्फ 40,000 रुपये कैश में हैं और उनके पास 17 लाख 93 हजार 693 रुपये का बैंक डिपॉजिट है. उनके पास शेयरों की लिस्ट देखें तो यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं जिनकी कीमत 19 लाख रुपये है. उनके पास पीपीएफ में 39 लाख 89 हजार 037 रुपये जमा हैं और इसके साथ ही 333.30 ग्राम सोने की ज्वैलरी है जिसकी कीमत 2 लाख 91 हजार 367 रुपये है. वहीं म्यूचुअल फंड में उनके पास 5 करोड़ 19 लाख 44 हजार 682 रुपये हैं. इस तरह कुल मिलाकर राहुल गांधी के पास 5 करोड़ 80 लाख 58 हजार 779 रुपये की चल संपत्ति है.