Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » आप पार्टी व कांग्रेस के बीच इन शर्तों पर गठबंधन की राह तय- सूत्र

आप पार्टी व कांग्रेस के बीच इन शर्तों पर गठबंधन की राह तय- सूत्र

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ पांच दिन बचे हैं, लेकिन दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर अभी निर्णायक फैसला नहीं हो सका है। हालांकि सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से आप और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच मुलाकात का दौर चल रहा है। कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता पीसी चाको और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह पिछले कुछ दिनों में कई दौर की बैठक कर चुके हैं।

सूत्रों की मानें की संजय सिंह और पीसी चाको के बीच बैठक के दौरान सीटों के बंटवारे पर बात हुई। लेकिन अभी तक दोनों के बीच दिल्ली और हरियाणा में साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई है। एक तरफ आप दिल्ली में पांच सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है तो दूसरी तरफ कांग्रेस चार सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।

लिहाजा इस स्थिति से निपटने के लिए कांग्रेस ने आप को हरियाणा में एक सीट देने की बात कही है। हालांकि इस मुलाकात में अभी फिलहाल पंजाब में गठबंधन को लेकर बात नहीं बनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली में आप और कांग्रेस 4-3 सीट के फार्मेूले पर चुनाव लड़ सकती है।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?