Sanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & EditorialsSanchar Sarthi – Latest Local News, Politics, Sports & Editorials

Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते ममता बनर्जी ने कही ये बड़ी बात : पश्चिम बंगाल

पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते ममता बनर्जी ने कही ये बड़ी बात : पश्चिम बंगाल

[the_ad id="14540"]

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगर दोबारा सत्ता में आए तो वह संविधान को ठुकरा देंगे और देश को लोकतांत्रिक की जगह एक ही व्यक्ति पर केंद्रित देश बना देंगे! उन्होंने कूचबिहार में एक रैली में कहा कि मोदी के तीन नारे हैं लूट, दंगे और लोगों की हत्या।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की ही सरकार थी जिसने बांग्लादेश के साथ 2015 में छह दशकों तक चले बस्तियों के मुद्दे का समाधान निकाला। ममता ने कहा कि बीजेपी ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के जरिये देश के वैध नागरिकों को शरणार्थी बनाने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा, ‘हम (तृणमूल कांग्रेस) कभी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को अनुमति नहीं देंगे. मोदी कौन होते हैं यह तय करने वाले कि कौन देश में रहेगा और कौन जाएगा. नागरिकता संशोधन बिल देश के वैध नागरिकों को शरणार्थी बनाने की एक और साजिश है. हमें उनकी (बीजेपी) भयावह साजिश से सावधान रहना होगा।

Leave a Comment

[the_ad id="14784"]
[the_ad id="14787"]
What is the capital city of France?