लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी की है। लिस्ट में सिर्फ तीन उम्मीदवारों के नाम हैं। सूची में समाजवादी पार्टी ने एटा सीट पर देंवेंद्र यादव को और फैजाबाद सीट पर आनंद सेन को टिकट दिया है। इससे पहले पार्टी ने दो नामों की घोषणा की थी। जिसमें पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आजमगढ़ से और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान को रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरा गया है।
मंगलवार शाम समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की एटा, पीलीभीत, फैजाबाद लोकसभा से अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इसमें एटा से देवेन्द्र यादव, पीलीभीत से हेमराज वर्मा को दिया गया था। हेमराज वर्मा पूर्व राज्यमंत्री रह चुके हैं। वहींं पार्टी ने फैजाबाद से आनंदसेन यादव को प्रत्याशी बनाया है। आनंदसेन यादव पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के बेटे हैं और मिल्कीपुर से विधायक रह चुके हैं।