नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो भारत में 6 सितंबर यानी कल एक नया हैंडसेट पेश करने की तैयारी में है। Vivo V11 Pro फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस फीचर के साथ आने वाला यह पहला सस्ता फोन होगा। Vivo V11 Pro की कीमत 20 से 30 हजार रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इस फोन का लॉन्चिंग इवेंट मुंबई में आयोजित किया जाएगा।
Vivo V11 Pro के संभावित फीचर्स:
इस फोन में 6.41 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड हैलो फुलव्यू डिस्प्ले दिया जा सकता है। आपको बता दें कि हेलो शब्द वॉटरड्रॉप नॉच के लिए ही इस्तेमाल किया गया है। यह फोन एआई इनेबल्ड क्वालकॉम 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फेस अनलॉकिंग फीचर भी दिया गया है।
इसके अलावा ओप्पो से लेकर आइफोन तक इस महीने लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में
Realme 2 Pro:
ओप्पो के फ्लैगशिप वाले रियलमी 2 को पिछले सप्ताह ही भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी अब इस स्मार्टफोन के हाई एंड वेरिएंट Realme 2 Pro को लॉन्च करेगी। ओप्पो ने इसके लिए ट्विटर पर एक प्रोमो जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 660 एसओसी प्रोसेसर दिया जा सकता है।
iPhone XS:
ऐप्पल इस बार 12 सितंबर को आइफोन के तीन वेरिएंट्स को लॉन्च कर सकता है। प्राइमरी आईफोन को आईफोन XS बोला जाएगा। इसमें S का मतलब पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन X का सक्सेसर होना है। इस आईफोन की स्टील और ग्लास बॉडी होगी। इसके अलावा इसमें आईफोन X जैसे ही फीचर्स दिए जाएंगे। लेकिन ये फोन बेहतर कैमरा और अधिक पावरफुल कैमरा के साथ आएगा। इसका प्रोसेसर A12 हो सकता है। आईफोन XS OLED स्क्रीन के साथ 5.8 इंच स्क्रीन के साथ आ सकता है।