Sanchar Sarthi

Home » Business » 2019 में आएगा 1 करोड़ रुपए वाला प्‍लेन, कार-बाइक की तरह खरीद सकेंगे

2019 में आएगा 1 करोड़ रुपए वाला प्‍लेन, कार-बाइक की तरह खरीद सकेंगे

बेंगलुरु : सरकारी निकाय वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की संस्था नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटोरीज (एनएएल) ने दिल्ली की कंपनी मेस्को एयरोस्पेस से दो सीटों वाले हंस-एनजी विमान विकसित करने के लिए भागीदारी की है. एनएएल का लक्ष्य इस विमान के बेसिक वर्जन को 80 लाख रुपये और फुल्ली लोडेड वर्जन को 1 करोड़ रुपये में बेचने का है. एनएएल का अनुमान है कि देश में 70 से 80 दो सीटर विमान की जरूरत है.

2019 तक हो जाएगा तैयार
साल 2019 तक यह विमान उड़ने के लिए तैयार होगा और इसे नियामक प्राधिकरण नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा 2020 के मार्च तक प्रमाणित कर दिया जाएगा. जाधव ने कहा कि एक बार प्रमाणित होने के बाद दिल्ली स्थित मेस्को हंस इसका उत्पादन शुरू कर देगी. यह नाम हंस पक्षी से लिया गया है. बयान में कहा गया, “मेस्को इस विमान के लिए सेवा केंद्र की भी स्थापना करेगी और इसे भारत और विदेशों में विपणन करेगी.”

शौकिया उड़ान के लिए भी होगा
हंस-एनजी का उपयोग हवाई क्षेत्रों में चिड़ियों की टोह लेने या उसे भगाने के लिए, कैडेट प्रशिक्षण, तटीय क्षेत्रों की निगरानी और शौकिया उड़ान के लिए किया जा सकेगा. एनएएल के निदेशक जितेंद्र जे. जाधव ने एक बयान में कहा, ‘कंपनियों के बीच हंस-नेक्स्ट जेनरेशन विमान के डिजायन, विकास, उत्पादन और विपणन का समझौता हुआ है, जिससे पायलट प्रशिक्षण के लिए स्वदेशी विमान की उपलब्धता बढ़ेगी.’

कैब सेवा प्रदान करने वाली अमेरिकी कंपनी उबर (Uber) के शीर्ष अधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. कंपनी ने हवाई टैक्‍सी ‘उबर एलिवेट’ के तहत अपनी भविष्य की हवाई टैक्सी सेवा पर प्रस्तुति दी. कंपनी मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू जैसे बड़े शहरों को संभावित उम्मीदवारों के रूप में विचार कर रही है.

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

Leave a Comment

What is the capital city of France?