Sanchar Sarthi

Home » धर्म-संसार » 08 सितम्बर को जन्म लेने वाले रहे अधिक सर्तक दुश्मन हैं सक्रिय

08 सितम्बर को जन्म लेने वाले रहे अधिक सर्तक दुश्मन हैं सक्रिय

सामान्य फल- नया विनियोग भविष्य के लिए लाभप्रद होगा। आपके शत्रु आपके प्रति काफी कटुता रखेंगे और लगातार आपके पीछे पड़े रहेंगे। आपको सावधान रहना होगा कि आपका पद और आपकी समृद्धि कहीं आपके दुश्मनों की चालबाजियां से खतरे में न पड़ जाए। संबंधों के मामलें में सतर्कता लाभप्रद है। किसी कार्य और आय की चिन्ता से ग्रसित रहेंगे। काम में रूकावटें पारिवारिक असंतोष के कारण भी होंगी।

आपकी कार्यशैली- शारीरिक रूप से आप बहुत दृढ़ या सशक्त दिखाई नहीं देते, परन्तु आपमें लम्बे समय तक तनाव या दबाव झेलने की क्षमता होती है। पढ़ना और लिखना आपको पसंद है। तरह-तरह के कपड़े को इकट्ठे करना एक अच्छा शौक है। देश विदेश की यात्रा और अलग-अलग देशों या प्रांतो का भोजन भी आपके लिए अच्छे शौक हैं। क्लासिक फर्नीचर को इकट्ठे करना भी आपकी हाबी हो सकती है।

प्रेम रोमांस- आप अपने पार्टनर से पूर्ण वफादारी चाहते हैं। लगभग हमेशा आप अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बहुत स्पष्ट होते हैं। आपका रिश्ता समय के प्रगाढ़ होता जाएगा और इस बात की परवाह न करें कि आप दोनों ही गुप्त रोमांस करने में रूचि रखते हैं।

बिजनेस और आर्थिक स्थिति- आप अपनी आमदनी या पूंजी का बुद्धिमानी से उपयोग करें। इसके बाद ही आप अपने व्यक्तित्व के पहलुओं को उजागर करना शुरू करते हैं। आप उन सभी व्यवसायों में सफल हो सकते हैं, जहां कठोर परिश्रम और निरंतर जुटे रहने की आदत काम आएं। आर्थिक दृष्टि से आपको परेशानियों का सामना करना होगा। इसका कारण पैसे की कमी नहीं, बल्कि आपके खर्च आपकी आमदनी से ज्यादा होंगे। आपको इस तरफ ध्यान देना चाहिए। आप अपनी आमदनी या पूंजी का बुद्धिमानी से उपयोग करें। नौकरी कर रहे लोगों के लिए यह समय कुछ खास देने वाला होगा यह बोनस प्रमोशन हो सकता है।

स्वास्थ्य- शरीर के हर परिवर्तन को संदेह की नजर से नहीं देखें, पर यदि किसी बीमारी का शक हो तो जांच करवा कर अवश्य देखें।

आश्चर्यजनक बात- किताबों में बताए गए तरीके आपको पसंद नहीं आते इसके बजाय आप अपने घर को अपनी पसंद के हिसाब से जमाने का शौक भी रखते हैं ।

चेतावनी- आप मुंहफट होने के कारण लोगों को अपना दुश्मन बना लेते हैं। इससे सावधान रहें।

शुभ दिन- सोमवार और शुक्रवार।

शुभ रंग- हल्का नीला, गुलाबी और सफेद।

Shamsul Azam
Author: Shamsul Azam

Leave a Comment

What is the capital city of France?