इंस्पिरेसन स्पोटर्स अकादमी जोधपुर निदेशक मोहम्मद जाकिर व सचिव अरूण भदरेचा ने बताया कि तृतीय राजस्थान राज्य हैण्डबॉल रेफरीज क्लिनिक कोर्स में प्रदेश भर के लगभग सौ से अधिक महिला एवं पुरूष रेफरीज को अन्तर्राष्ट्रीय हैंडबॉल महासंघ द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार महासंघ के कोर्स डायरेक्टर व लेक्चरार हरेन्द्र पाल सिंह चिना एनआईएस प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अकादमी के संदीप कुमार व चांद मोहम्मद ने बताया कि चार दिवसीय प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को आवास व भोजन की व्यवस्था इंस्पिरेसन स्पोटर्स अकादमी जोधपुर द्वारा की गई। हैंडबॉल प्रतिभागियों के लिये जोधपुर में पहली बार इस तरह का आयोजन अकादमी द्वारा किया गया, जिसके लिये सभी अतिथियों ने अकादमी के प्रशंसा करते हुए और आगे बढऩे और प्रतिभागियों को समय-समय पर खेलों के क्षेत्र में होने वाले सुधार से उन्हे प्रशिक्षित करने के लिये प्रोत्साहित किया। इस मौके पर चार दिवसीय प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को क्लिनिक कोर्स समापन समारोह में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।