Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » सीएम योगी के सेना पर दिए बयान की चुनाव आयोग ने मांगी वीडियो रिकार्डिंग

सीएम योगी के सेना पर दिए बयान की चुनाव आयोग ने मांगी वीडियो रिकार्डिंग

चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेना से संबंधी बयान की विपक्षी दलों की आपत्ति के बाद चुनाव आयोग ने डीएम से ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग मांग ली है। चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद को निर्देश दिया है कि वो मंगलवार सुबह रविवार को हुई सीएम की सभा का वीडियो रिकॉर्डिंग मुहैया कराएं।

उधर, जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी का कहना है कि सभा से जुड़ी ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग निकलवा ली गई है। निर्धारित समय अवधि में आयोग को उपलब्ध करा दी जाएगी। आयोग ने योगी द्वारा सेना संबंधी दिए बयान पर आपत्ति जताई है।

पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास ने कहा कि भारतीय सेना को ‘मोदीजी की सेना’ कहने वाले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ वह चुनाव आयोग का रूख करेंगे। उन्होंने कहा कि सैन्य बल किसी व्यक्ति से नहीं जुड़ा है।

दरअसल, सीएम ने रविवार को गाजियाबाद से भाजपा उम्मीदवार जनरल वीके सिंह की चुनावी सभा में कहा था कि पिछली सरकारों के समय आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी, लेकिन अब मोदी की सेना आतंकियों को गोली खिला रही है।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?