कांगड़ा, जेएनएन। श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात दो गृहरक्षकों ने दानपात्र पर ही हाथ साफ कर दिया। आरोपित पकड़ में नहीं आने थे, लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में उनकी करतूत कैद हो गई। इसके बाद मंदिर अधिकारी ने जांच कर पाया कि गृहरक्षक ही दानपात्र से रुपये निकाल रहे हैं। इसकी सूचना मंदिर सहायक आयुक्त एवं एसडीएम को दी।
एसडीएम शशिपाल नेगी ने तुरंत कार्रवाई करते इस बाबत रिपोर्ट डीसी कांगड़ा को भेज दी है। डीसी ने
आरोपितों के खिलाफ कांगड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। साथ ही गृहरक्षकविभाग ने दोनों ही आरोपितों को निलंबित कर दिया है।
मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दोनों आरोपितों ने अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय में आवेदन किया है। पुलिस पड़ताल कर रही है। जरूरत पड़ी तो दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा
और कानून के तहत कार्रवाई होगी।
-पूरण ठकराल, डीएसपी, कांगड़ा
दोनों गृहरक्षकों को निलंबित कर दिया है। डीसी से भी इस बारे चर्चा हुई है। दोनों के खिलाफ पुलिस में
शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस पड़ताल पूरी होने के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
-विकास सकलानी, कमांडेंट एचएचजी
मंदिर में 20 गृहरक्षक व दो पुलिस कर्मचारी शिफ्टों में ड्यूटी देते हैं। हर बार काली माता मंदिर के दानपात्र से राशि कम आ रही थी। पुलिस जवान ने गृहरक्षकों की करतूत के बारे में सूचना दी थी। रात पौने
दस से सवा दस तक की फुटेज खंगाली, जिसमें दोनों गृहरक्षक पैसे निकालते दिखे हैं।
अगर पुलिस जवान सूचित न करता और रात की फुटेज न देखते तो यह कभी पकड़ में ही न आते। रिपोर्ट मंदिर के सहायक आयुक्त व एसडीएम शशिपाल नेगी को दी है। एसडीएम ने रिपोर्ट कार्रवाई के लिए डीसी को भेजी है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।