आबूरोड l रीको पुलिस की बड़ी कार्रवाई राजस्थान के सिरोही जिले की रिको पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने राजस्थान- गुजरात बॉर्डर मवल पर नाकेबंदी के दौरान एक कार से तीन करोड 95000हजार रुपए का कैश बरामद किए हैं। साथ ही कार सवार दो लोगों को गिरफ्तार में लिया है। रिको थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि मार्वल बॉर्डर पर उदयपुर की तरफ से आ रही एक कार को रोककर तलाशी ली गई, तो कार में सीटों के नीचे बने गुप्त खानों में बड़ी संख्या में नोटों के बंडल दिखाई दिए। कैश के बारे में संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर पुलिस ने नोटों से भरी कार को जब्त करते हुए कार सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया । इसके बाद जब्त कार और आरोपियों को लेकर पुलिस थाने पर पहुंची और नोटों की गिनती शुरू की। पुलिस ने कार से तीन करोड़ रुपये जप्त किए हैं । वहीं दोनों आरोपी से पूछताछ पुलिस कर रही है
6 घंटे से नोटों को गिनती जारी
रीको थाना पुलिस पिछले 6 घंटे से एक मशीन के जरिए
नोटों की गिनती की गई। नोटों में 2000, 500, 200
और 100 रुपए के नोट शामिल थे पिछले साल भी पकड़ी थी 6 करोड़ रुपए के नोट गौरतलब है कि पिछले साल भी रीको थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हवाला के छह करोड़ रुपए पकड़े थे। पुलिस की कार्रवाई के बाद हवाला कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।