शाओमी अपना नया स्मार्टफोन रेडमी वाई3 इस महीने की 24 तारीख को लॉन्च करने वाली है। लेकिन कंपनी की ओर से दिए गए हिंट से ऐसा लगता है कंपनी 24 अप्रैल के इवेंट पर नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। रेडमी इंडिया द्वारा किए गए एक ट्वीट में इसके संकेत मिलते हैं। कंपनी ने जो ट्वीट शेयर किया है, उसमें कई जगहों पर ‘7’ अंक पर जोर दिया है, जो इस बात का संकेत देता है कि कंपनी इससे जुड़ी कोई घोषणा या लॉन्चिंग कर सकती है।
कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा चुका है कि रेडमी 7 जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। गुरुवार को शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि रेडमी वाई सीरीज ने 70 लाख यूनिट्स की शिपमेंट का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने लिखा, ‘ये उपलब्धी खास है, लेकिन ‘7’ ध्यान क्यों खींच रहा है। वाई 7? अगर आप समझ रहे हैं तो रिट्वीट करिए।’
इस ट्वीट से ये संकेत मिल रहे हैं कि शाओमी रेडमी 7 स्मार्टफोन को भी 24 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है। रेडमी 7 स्मार्टफोन पहले ही चीन में लॉन्च होगा। चूंकि शाओमी के लिए शुरुआत से ही भारत एक बड़ा बाजार रहा है, ऐसे में कंपनी जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकती है। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि रेडमी 7ए और रेडमी वाई 3 स्मार्टफोन भी पाइपलाइन में है।