मॉनसून ने 1 हफ्ते की देरी के बाद शनिवार को केरल तट पर दस्तक दी है, जिसके बाद केरल के तटीय इलाकों में अच्छी मात्रा में बारिश दर्ज की गई है, मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून की वजह से लक्षद्वीप और अरब सागर के पूर्वमध्य हिस्से में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।
इसके चलते अगले 48 घंटों में लक्षद्वीप, त्रिपरा,नागालैंड इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका है, यह हवाएं अगले 24 घंटे में तूफानी हवाओं का रूप ले सकती हैं इसलिए विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है और मछुआरों को भी समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है।
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 09 से 13 जून के बीच केरल, लक्षद्वीप, कनार्टक के तटवर्ती इलाके, कर्नाटक के दक्षिण में स्थित इलाके, कोंकण, गोवा, स्वराष्ट्र और कच्छ इलाकों में काफी तेज बारिश हो सकती है और इस दौरान बिजली कड़क सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं। कल से बारिश होने की वजह से केरल में लोगों ने राहत की सांस ली है और मौसम सुहाना हो गया है, क्योंकि इससे तापमान में गिरावट आई है।
