केंद्र की मोदी सरकार 2.0 में भारी उद्योग मंत्री बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के अनुसार सरकार बनने के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना वादा निभाया है. मेघवाल ने कहा है कि सभी छोटे और लघु किसानों के साथ-साथ छोटे दुकानदारों या स्वरोजगारियों को 60 वर्ष की आयु के बाद अब न्यूनतम 3,000 रुपए प्रतिमाह पेंशन का लाभ मिलेगा.
शुक्रवार को संभाला है कार्यभार
बीकानेर लाेकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगा कर संसद पहुंचे अर्जुनराम मेघवाल ने शुक्रवार को मोदी 2.0 सरकार में संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री के साथ भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला है. मेघवाल के पास पिछले कार्यकाल में मेघवाल के पास केन्द्रीय जल संसाधन, गंगा विकास, संसदीय कार्य मंत्री और पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री का प्रभार था
Author: admin
Post Views: 18