Sanchar Sarthi

Home » Technology » मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा पर खर्च हुए 830 करोड़ रुपए

मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा पर खर्च हुए 830 करोड़ रुपए

फेसबुक ने मार्क जुकरबर्ग की निजी सुरक्षा पर पिछले साल करीब 2 करोड़ डॉलर (830 करोड़ रुपए) खर्च किया है। यह रकम 2016 में खर्च किए रकम के चार गुना से ज्यादा है।

सीएनईटी के रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के सिक्योरिटी एक्सचेंज कमिशन (एसईसी) में शुक्रवार को फाइलिंग के दौरान फेसबुक ने कहा कि कंपनी ने निजी विमान पर कुल 26 लाख डॉलर खर्च हुए हैं, जो पिछले साल खर्च हुए रकम से 15 लाख डॉलर ज्यादा हैं।

चार्टर कंपनियों को मिलने वाले विमान के इस खर्च में सवारी फीस, ईंधन, क्रू और कैटरिंग का खर्च भी शामिल है। फेसबुक पर डाटा चोरी और चुनाव में हस्तक्षेप करने के आरोप के बाद मार्क की सुरक्षा की रकम में बढ़ोत्तरी की गई है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘हमारी कंपनी की पारदर्शिता की वजह से मुआवजा और संचालन समिति ने संस्थापक जुकरबर्ग के पद और उनके खतरे के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए ‘पूरी सुरक्षा योजना’ लागू की थी।

गौरतबल है कि इन दिनों फेसबुक यूजर्स की डेटा सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले साल कंपनी का नाम कैंब्रिज एनालिटिका मामले में सामने आया था। जिसके बाद फेसबुक की सुरक्षा प्रणाली को लेकर काफी विवाद हुआ था। हाल में ही फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि सरकारों और नियामकों को अभिव्यक्ति की आजादी को संरक्षित रखने, उद्यमियों द्वारा नई चीजों के निर्माण और समाज को व्यापक नुकसान से बचाने के लिए इंटरनेट के नियमों को अपडेट करने में अहम भूमिका निभाने की जरूरत है।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?