नई दिल्ली: बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने सीटों और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. महागठबंधन में सीटों के समझौतों के तहत दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार की सीट पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. वहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के खाते में बांका और भागलपुर की सीटें गई है. बांका से जयप्रकाश यादव वहीं भागलपुर से शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल उम्मीदवार होंगे. कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है.
किशनगंज- कांग्रेस
पूर्णिया- कांग्रेस
कटिहार- कांग्रेस
बांका- जयप्रकाश यादव (RJD)
भागलपुर- शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल (RJD)
महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी), हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम), विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और भाकपा (माले) शामिल है. समझौतों के तहत आरजेडी 20, कांग्रेस 9, आरएलएसपी 5, हम 3, वीआईपी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भाकपा (माले) को आरजेडी कोटे से एक सीट दी गई है.
पहला चरण
पहले चरण में गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. गया लोकसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री और ‘हम’ के प्रमुख जीतन राम मांझी को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि नवादा में आरजेडी की ओर से विभा देवी महागठबंधन की उम्मीदवार होंगी. इसी तरह जमुई लोकसभा सीट से रालोसपा के नेता भूदेव चौधरी और औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से ‘हम’ के नेता उपेंद्र प्रसाद को टिकट दिया गया है.
बिहार
पहला चरण, 11 अप्रैल- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई.
दूसरा चरण, 18 अप्रैल- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.
तीसरा चरण, 23 अप्रैल- झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया.
चौथा चरण, 29 अप्रैल- दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर.
पांचवां चरण, 6 मई- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर.
छठा चरण, 12 मई- वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज.
सातवां चरण, 19 मई- नालंदा, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, जहानाबाद और काराकाट.
बिहार में लोकसभा चुनाव में गठबंधन (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) और महागठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीए ने खगड़िया की सीट को छोड़कर सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.