ओडिशा में रविवार रात भुवनेश्वर-सेंट्रल से बीजद और भाजपा विधायक दोनों उम्मीदवारों के वाहनों पर बम फेंकने की घटना सामने आई है। यह हमला भुवनेश्वर के झारपाड़ा में बीजद नेता और भुवनेश्वर के पूर्व मेयर अनंत नारायण जेना के वाहन पर किया गया है। दूसरी ओर भुवनेश्वर में पार्टी कार्यालय के पास बीजेपी नेता जगन्नाथ प्रधान की कार पर बम फेंका गया।
बताया जा रहा है कि इस घटना बीजद विधायक उम्मीदवार को मामूली चोट गली और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले को लेकर बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की है और उन्होंने घटना की जांच की मांग की है। इस घटना पर टिप्पणी करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वे इस संबंध में चुनाव अधिकारियों के मुलाकात किए हैं।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि ओडिशा में हिंसा की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर मध्य से बीजेपी विधायक उम्मीदवार जगन्नाथ प्रधान पर तीसरी बार हमला किया गया है। उनकी कार पर बम फेंका गया है। हमने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और मांग की कि जांच का आदेश दिया जाना चाहिए।
इधर बीजू जनता दल ने भुवनेश्वर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान के आरोप को गलत ठहराते हुए नार्को एनालिसिस की मांग की है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री अपने उम्मीदवार के वाहन पर बम रखने का आरोप लगाया है।