नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पुलिस लोगों को बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव डाल रही है। उन्होंने ये भी कहा कि जम्मू के पुंछ एरिया में कुछ ईवीएम में खराबी है जिसकी वजह से कांग्रेस को वोट डालने वाले बटन काम नहीं कर रही है।
महबूबा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें कुछ लोग बीजेपी विरोधी नारे लगा रहे थे। उनका कहना है कि बीजेपी के लिए वोट न करने के कारण बीएसएफ ने लोगों के साथ हाथापाई की।
महबूबा ने ट्वीट करके कहा, ‘बीजेपी के पक्ष में वोट करने से मना करने पर बीएसएफ ने एक मतदाता के साथ हाथापाई की। पोलिंग बूथ पर लोगों को बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए मजबूर करना दिखाता है कि बीजेपी किसी भी तरह से सत्ता में आना चाहती है।
नेशनल कांफ्रेंस के जम्मू डिवीज़न के अध्यक्ष देविंदर सिंह राणा ने भी इस पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि वर्दीधारी एक पुलिस अधिकारी ने जम्मू के पुंछ अराई मलका एरिया में बीजेपी के पक्ष में वोट करने के लिए दबाव डाला। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की शिकायत के बाद एक स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और संबंधित अधिकारी को वहां से हटाया।