Sanchar Sarthi

Home » राजस्थान » बारां जिले में चोरी करने आया चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा, पिटाई कर किया लहूलुहान

बारां जिले में चोरी करने आया चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा, पिटाई कर किया लहूलुहान

राजस्थान के बारां जिले में चोरी करने आए चोर की ग्रामीणों जमकर धुनाई कर दी. दरअसल, बारां जिले में आए दिन चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है. चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं है, वे दिन हो रात चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.

इसी क्रम में बीते शनिवार की रात जिले में छीपाबड़ौद के कालाटोल गांव में चोरी की नियत से घर में घुसा चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी खूब पिटाई कर दी. वहीं पिटाई होता देख चोर के 2 अन्य साथी मौके से तुरंत फरार हो गए.

इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर को गिरफ्तार कर सारथल थाने ले आई है, लेकिन अभी तक ग्रामीणों की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है. बहरहाल, पुलिस ने पकड़े गए चोर के अन्य साथियों की तलाश शुरू कर दी है.

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?