इस्लामाबाद (प्रेट्र)। अमेरिका के विदेश सचिव माइक पोंपियो पाकिस्तान के दौरे पर बुधवार को इस्लामाबाद पहुंचे। पोंपियो का विमान इस्लामाबाद के नूर खान एयरबेस पर उतरा। वहां से वे अमेरिकी दूतावास के लिए रवाना हो गए। माइक पोंपियो पाकिस्तान की नवनियुक्त सरकार से बातचीत करेंगे।
पिछले कुछ समय से अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबंध में तल्खी आ गई है। इसी हफ्ते अमेरिका ने पाकिस्तान को 300 मिलियन डॉलर की मिलिट्री मदद को रद कर दिया है। अमेरिका ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम न उठाने की वजह से यह फैसला लिया है। पाकिस्तान में जुलाई में आम चुनाव में इमरान खान की अगुवाई में नई सरकार बनने के बाद पहली बार अमेरिका और पाकिस्तान के बीच उच्च स्तर की बातचीत हो रही है।
माइक पोंपियो और जनरल जोसफ डनफोर्ड पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी के साथ मुलाक़ात करने का कार्यक्रम है। अमेरिका के विदेश सचिव पाकिस्तान के चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ जनरल कमर जावेद बाजवा से भी मुलाक़ात कर सकते हैं। माइक पोंपियो बातचीत के दौरान पाकिस्तान की ज़मीन से चल रहे आतंकी ग्रुप पर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। साथ ही अफगानिस्तान मुद्दे पर भी पाकिस्तान से सकारात्मक भूमिका की मांग करेंगे।