लोकसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण के लिए 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसमें गडकरी, वीके सिंह, किरण रिजिजू समेत कई मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल, सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। आन्ध्रदेश व यूपी में कई जगह से झड़प की और फर्जी मतदान की भी खबरें आ रही हैं।
उत्तर प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 50.86 फीसदी मतदान हुआ। जबकि नगालैंड में तीन बजे तक 68 फीसदी, तेलंगाना में 48.95 फीसदी, असम में 59.50 फीसदी और मेघालय में 55 फीसदी मतदान हुआ। नागपुर में दोपहर तीन बजे तक 38.35 फीसदी मतदान। दोपहर तीन बजे तक लक्षद्वीप में 51.25 फीसदी, उत्तराखंड में 46.59 फीसदी और मणिपुर में 68.90 फीसदी वोटिंग हुई।
Author: admin
Post Views: 22