शाओमी ने चीन में स्मार्ट टीवी की नई रेंज लॉन्च की है, जिसमें ई32ए 32-इंच एचडी टीवी, ई43ए 43-इंच का फुल एचडी टीवी, ई55ए 55-इंच और ई65ए 65-इंच 4के एचडीआर टीवी शामिल हैं। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए लेटेस्मट स्मार्ट टीवी में यूजर्स को पिचवॉल इंटरफेस और ब्लूटूथ वॉइस रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर भी मिलेंगे। लॉन्च किए नए टीवी में कंपनी ने क्वार्ड कोर 64-bit का प्रोसेसर दिया है।
नया 32-इंच शाओमी एमआई ई32ए 32-इंच एचडी टीवी की कीमत 1,099 आरएमबी (करीब 11,405 रुपये) तय की गई है। वहीं, ई43ए 43-इंच का फुल एचडी टीवी वाले मॉडल की कीमत 1,999 आरएमबी (करीब 20,740 रुपये) होगी। इसके साथ 55-इंच ई55ए 4के एचडीआर टीवी वाले मॉडल की कीमत 2,999 आरएमबी (करीब 31,115 रुपये) और टॉप मॉडल 65-इंच शाओमी ई65ए 4के एचडीआर टीवी की रिटेल कीमत 3,999 आरएमबी (करीब 41,490 रुपये) तय की है।
शाओमी एमआई E32A सबसे अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी है। 32-इंच डिस्प्ले वाली का रेज्यूलेशन 1366 x 768 पिक्सल है जिसका व्यूविंग एंगल 178-डिग्री है। ये टीवी 1जीबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ आता है। वहीं शाओमी के टॉप मॉडल 55-इंच और 65-इंच शाओमी TV, दोनों की डिस्प्ले का रेज्यूलेशन 3840 x 2160 पिक्सल है। इन दोनों टीवी का व्यूविंग एंगल 178-डिग्री है जो एचडीआर 10 को सपोर्ट करता है।
दोनों डिवाइसेस में कंपनी ने 1.5GHz वाला क्वार्ड कोर प्रोसेसर लगाया है जो 750MHz Mali-450 GPU के साथ आता है। वहीं दोनों टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो दोनों डिवाइसेस में WiFi 802.11 ac (2.4GHz / 5GHz), ब्लूटूथ, 3 HDMI, 2 USB, और एक Ethernet पोर्ट दिया गया है। वहीं इस स्मार्टटीवी में 2 x 8W स्टीरियो स्पीकर और DTS ऑडियो के साथ-साथ Dolby Audio भी दिया गया है।