दिल्ली वक्फ बोर्ड ने झारखंड में मॉब लिचिंग में मारे गए तबरेज अंसारी की पत्नी को नौकरी और 5 लाख रुपये मुआवजा देने का वादा किया है। दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। अंसारी को पिछले बुधवार को चोरी के शक में भीड़ ने पकड़कर जमकर पीटा था। इसमें उसे गंभीर चोटे आई थी। इसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी।
अमानतुल्लाह खान ने गुरुवार को बताया कि वे तबरेज अंसारी की पत्नी को कानूनी सहायता दिलाने में मदद करेंगे। हम तबरेज की पत्नी को 5 लाख रुपये का चेक भेजने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उन्हें चेक देने वहां जा सकता हूं। । हम उसे वक्फ बोर्ड में नौकरी भी देंगे और कानूनी मदद मुहैया कराएंगे। इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। दो पुलिसकर्मियों को भी इस केस में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित भी किया गया है।