जोधपुर। जोधपुर कांग्रेस कमेटी उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान का जन्मदिन शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान स्टेडियम ग्राउंण्ड के सामने पार्षद इरफान बेली के ऑफिस के बाहर मिशन कौमी संस्थान जोधपुर द्वारा केक काटकर व माला व साफा व मोमेन्टा व तस्वीर भेंटकर मनाया। मिशन कौमी एकता संस्थान के जिलाध्यक्ष रूहफ शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को शाम जोधपुर कांग्रेस कमेटी उत्तर के जिलाध्यक्ष सलीम खान का जन्मदिन के अवसर केक काटकर व माला साफा, मोमेन्टो व तस्वीर भेंटकर कर मनाया गया। इस दौरान मिशन कौमी एकता संस्था जोधपुर के जिलाध्यक्ष रूहफ शेख व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशिक खान मुन्ना, मीडिया प्रभारी प्रभारी गुलाम मोहम्मद, कोषाध्यक्ष अतीक सिद्दीकी, जावेद, शाकीर खान पप्पसा सहित सैकेड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Author: admin
Post Views: 20