Sanchar Sarthi

Home » जोधपुर » जोधपुर में पहली बार होगा दिव्य जानकी चरित्र का नौ दिवसीय आयोजन

जोधपुर में पहली बार होगा दिव्य जानकी चरित्र का नौ दिवसीय आयोजन

जोधपुर। प्रदेश की सांस्कृतिक और धार्मिक राजधानी सूर्यनगरी के गोकुल धाम (गांधी मैदान में) पहल बार दिव्य जानकी चरित्र (सीतायण) का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी आयोजन समिति राघव प्रिया सत्संग समिति जोधपुर की संयोजक मीना रामावत और कथा व्यास संत मुरलीधर महाराज ने आज संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल से 18 अप्रैलन तक आयोजित इस दिव्य जानकी चरित्र का आयोजन गांधी मैदान सरदारपुरा में किया जायेगा कथा का समय दोपहर 3 बजे से सांय 7 बजे तक होगा। कथा का शुभारंभ 10 अप्रैल को दोपहर कलश यात्रा के साथ शुरू होगा और समापन पूर्ण आरती के साथ 18 अप्रैल को होगा। इस कथा का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल पर किया जायेगा।
इस नौ दिवसीय दिव्य जानकी चरित्र कथा के दौरान जानकी जन्मोत्सव, सीताराम परिणयोत्सव और कथा संपूर्ण पर महाआरती का आयोजन किया जायेगा।
नौ दिवसीय इस कथा के दौरान ख्याति प्राप्त संतों का सान्निध्य भी होगा जिसमें जगदगुरू श्री निम्बार्काचार्य पीठााधीश्वर श्यामशरमण देवाचार्य श्रीजी, वृन्दावन के संत मलुक पीठाधीष्वर जगद्गुरू द्ववाराचार्य राजेन्द्रदास, वृन्दावन की दीदी मां ऋतम्भरा जी, गुजरात की पूज्या गुरू मां कनेक्ष्वरी देवी, बड़ा रामद्वारा के महंत रामप्रसाद महाराज, अजनेश्वर धाम के संत शान्तेश्वर जी महाराज, रावतपुरा सरकार रविशंकर जी, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज, सत्संग भवन जोधपुर के बाल व्यास राधाकृष्ण, कोलायत बीकानेर के गौ भक्त सुखदेव जी पतंजलि हरिद्वार के योग गुरू बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण जी महाराज का सान्निध्य भी भक्तों को मिलेगा।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?