जोधपुर। शहर की इस भारी गर्मी में जोधपुर की सरकारी ब्लड बैक में नेगेटिव व पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की भारी कमी महसूस हो रही है। मानव सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष रमेश छाजेड़ रामसर को सूचना मिली कि मथुरादास माथुर में ओ-नेगेटिव की ब्लड की आवश्यकता थी। रमेश छाजेड़ रामसर ने तुरन्त प्रभाव से अपने साथी सुनील वडेरा से सम्पर्क किया। सुनील वडेरा ने अपने जीवन का पहला रक्तदान किया। सुनील वडेरा को यह जानकर बहुत खुशी हुई कि उनके रक्तदान करने से किसी का जीवन बच सका। रमेश छाजेड़ रामसर ने कहा कि एम्स व सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंक में रक्त की बहुत कमी है। आज के युवाओं को सरकारी ब्लड बैंक पहुँचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया।
Author: admin
Post Views: 23