Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » जया प्रदा ने औपचारिक तौर पर ली भाजपा की सदस्यता, रामपुर से लड़ सकती हैं चुनाव

जया प्रदा ने औपचारिक तौर पर ली भाजपा की सदस्यता, रामपुर से लड़ सकती हैं चुनाव

कभी सपा में रहीं जया प्रदा ने भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने आज औपचारिक तौर पर पार्टी की सदस्यता लेली। इससे पहले जया लंबे वक्त तक समाजवादी पार्टी में रही हैं। भारतीय जनता पार्टी जया प्रदा को रामपुर सीट से सपा के उम्मीदवार आजम खान के खिलाफ मैदान में उतार सकती है।

2004 और 2009 में जया रामपुर लोकसभा सीट से ही सांसद रह चुकी हैं। दोनों ही मौकों पर उनके सामने कांग्रेस की नूर बानो थी जिन्हें शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। बॉलीवुड में लंबे समय तक काम करने वाली जया साल 1994 में फिल्म अभिनेता से नेता बने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी का हिस्सा बनी थीं।

इसके बाद जया एनटी रामाराव को छोड़कर, तेलुगु देशम के चंद्रबाबू नायडू वाले गुट में शामिल हो गईं। 1996 में जया आंध्र प्रदेश से ही राज्यसभा पहुंची। बाद में चंद्रबाबू से मनमुटाव होने के बाद जया प्रदा ने तेलुगु देशम को भी अलविदा कह दिया और समाजवादी पार्टी का हिस्सा बन गईं।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?