सुमेरपुर. कृषि मंडी में जींसों की निलामी में भाग लेते व्यापारी।
सरकारी नीतियों के विरोध में 5 सितंबर तक मंडी बंद रखने का लिया था निर्णय
राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों की मांगें नहीं माने जाने पर राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार महासंघ के प्रदेशव्यापी आंदोलन के समर्थन में महाराजा उम्मेदसिंह कृषि उपज मंडी 1 से 6 सितंबर तक बंद रही। इस दौरान मंडी में समस्त नीलामी कार्य बंद रहे। 6 दिनों तक मंडी बंद रहने के बाद शुक्रवार को सातवें दिन नीलामी कार्य शुरू हुआ। दिनभर में करीब 600 बोरी माल नीलाम हुआ। इससे मंडी में फिर से रौनक लौटी। हड़ताल खत्म होने के बाद पहले दिन अन्य दिनों की तुलना में कम आवक रही। इस दिन करीब 20 लाख रुपए तक का कारोबार हुआ। मंडी अध्यक्ष विनोद मेहता ने बताया अब निरंतर उपजों की खरीदी जारी रहेगी। सातवें दिन जिंसों की 610 बोरियों की नीलामी हुई। जिसमें गेंहूं की 287 बोरी, ज्वार की 165 बोरी, अरंडी की 84 बोरी, मूंग की 39 बोरी, चना की 30 बोरी एवं जौ की 5 बोरियां शामिल है।