एचएमडी ग्लोबल ने पिछले साल भारत में नोकिया 7.1 को 19,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। अब इसे 4,700 रुपये कम कीमत के साथ 15,299 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन कंपनी के अपने ई-स्टोर पर लॉन्च प्राइज से 2,000 रुपये कम कीमत के साथ 17,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है।
एचएमडी ग्लोबल अपने ई-स्टोर पर ‘केकेआर मैच डेज’ के तहत कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर 15 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट भी दे रहा है। इन स्मार्टफोन्स में नोकिया 7.1 भी शामिल है, जिसका मतलब है कि आप 17,999 रुपये कीमत पर ‘MATCHDAYS’ कूपन का इस्तेमाल कर 2700 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट भी पा सकते हैं। इसके बाद स्मार्टफोन की इफेक्टिव कीमत 15,299 रुपये हो जाती है। कंपनी स्मार्टफोन खरीदने वाले 300 लकी विजेताओं को 3,360 रुपये कीमत का नोकिया एक्टिव वायरलेस ईयरफोन फ्री दे रहा है।
Nokia 7.1 की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स : Nokia 7.1 में 5.84-इंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसका 2280 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। इसका 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। यह डिवाइस octa-core क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC के साथ 3जीबी व 4जीबी रैम और 32जीबी व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। Nokia 7.1 में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा दिया गया है, जिसमें 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,060mAh की बैटरी दी गई है।
Author: admin
Post Views: 17