Sanchar Sarthi

Home » देश-विदेश » कोशिश करेंगे कि आस्था और विश्वास के विषयों को संवैधानिक संरक्षण मिले: पीएम मोदी

कोशिश करेंगे कि आस्था और विश्वास के विषयों को संवैधानिक संरक्षण मिले: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 5 वर्ष से आपके इस सेवक ने सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र पर चलने का प्रयास किया है। स्वच्छ भारत अभियान से लेकर कनेक्टिविटी तक हमारे प्रयासों का बहुत बड़ा लाभ मैसूरू को, इस पूरे क्षेत्र को हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष नामदार की सीट ही खतरे में पड़ गयी है। अब जब उनका नेता ही भागता फिर रहा है, तो पार्टी की क्या हालत होगी आप सोच सकते हैं। कांग्रेस और उसके महामिलावटी साझियों ने सबरीमाला के साथ क्या किया, ये आपने भी देखा है। कम्यूनिस्टों ने, अपनी आस्था की रक्षा के लिए रास्ते में खड़े भक्तों पर लाठियां बरसाईं, उन्हें जेल में डाल दिया। सबरीमाला को लेकर जो आपकी भावनाएं हैं, वही भाजपा की भी हैं।

पीएम बोले कि पूरा प्रयास होगा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने सबरीमाला की आस्था, परंपरा और पूजा पद्धति का विषय विस्तार से रखा जाए। हम कोशिश करेंगे कि आस्था और विश्वास के विषयों को संवैधानिक संरक्षण मिले। इस दौरान कांग्रेस के नामदार ने कम्यूनिस्टों को पूरा समर्थन दिया। हमारी आस्था पर कम्यूनिस्टों के हमले को कांग्रेस ने सहमति प्रदान की। और अब नामदार जब केरल से चुनाव लड़ने गए तो उन्होंने सबसे पहले यही कहा- मैं कम्यूनिस्टों के खिलाफ कुछ नहीं बोलूंगा।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?