जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के नेता अकबर लोन ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। कुपवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोन ने पाकिस्तान के आबाद रहने की वकालत की। उन्होंने ये भी कहा कि जो पाकिस्तान का विरोध करेगा, उन्हें वो यहां से 10 गालियां देंगे।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अकबर लोन का ये बयान शेयर किया है। उन्होंने ये बातें 23 मार्च को कुपवाड़ा में एक जनसभा में कही थी। लोन ने कहा, ‘मेरा पार वाला जो मुसलमान मुल्क (पाकिस्तान) है, वो आबाद रहे, कामयाब रहे, हमारी और उनकी दोस्ती बढ़े, पाकिस्तान और हिंदुस्तान की दोस्ती आपस में रहे। उस दोस्ती का मैं आशिक हूं, अगर उनको कोई एक गाली देगा, तो मैं उनको यहां से 10 गालियां दूंगा’।
लोन ने इस दौरान बीजेपी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, ‘इन दोनों पार्टियों ने जनता से झूठे वादे किए और उन्हें गुमराह किया। लेकिन, अब वक्त आ चुका है। आप अपने कीमती वोट का सही इस्तेमाल कर सही नेता को चुन सकते हैं।