केरल कांग्रेस (एम) के अध्यक्ष और केरल के पूर्व वित्त मंत्री केएम मणि का एर्नाकुलम में निधन हो गया है। 86 साल के एम मणि को सोमवार देर रात हार्ट इंफेक्शन की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और अस्पताल में ही उनका निधन हो गया है। केएम मणि की गिनती केरल के दिग्गज नेताओं में होती थी और वे लगातार पिछले 50 साल से पाला विधानसभा सीट से विधायक हैं।
जानकारी के मुताबिक मणि केरल की कोट्टायम लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार थे जहां पर 23 अप्रैल को वोटिंग होनी हैं। लेकिन अब बीच में ही बीमारी की वजह से मणि ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि केरल कांग्रेस (एम) कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ का एक प्रमुख घटक है।
सोमवार को निजी अस्पताल की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया था कि केएम मणि को अस्पताल में चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि उनका रक्त प्रवाह लगातार स्थिर बना हुआ है। लेकिन मंगलवार को उनके सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ और मंगलवार को उन्होंने आखिरी सांस ली। केएम मणि की निधन के खबर मिलते ही अस्पताल में नेताओं का जमावड़ा लगने लगा है।
