Sanchar Sarthi

Home » Breaking News » कर्नाटक में कांग्रेस विधायकों ने की बीजेपी नेताओं से मुलाकात

कर्नाटक में कांग्रेस विधायकों ने की बीजेपी नेताओं से मुलाकात

लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार जीत के बाद ऐसे राज्यों में उथल पुथल की स्थिति नजर आ रही हैं जहां बीजेपी विधानसभा में बहुमत के करीब है। कर्नाटक ऐसे ही राज्यों में से एक है जहां इन दिनों कांग्रेस पार्टी के अंदर उथल पुथल मची हुई है। कांग्रेस नेता बीजेपी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि राज्य में बड़ी सियासी उथल पुथल हो सकती है।

कांग्रेस नेता रमेश जारकीहोली और डॉ. सुधाकर ने रविवार को बेंगलुरु में भाजपा नेता एसएम कृष्णा के आवास पर भाजपा नेता आर अशोक से मुलाकात की है। रमेश जारकीहोली ने कहा, ‘यह कोई राजनीतिक बैठक नहीं थी। हम कर्नाटक में भाजपा की सीटें जीतने के बाद एसएम कृष्णा जी को शुभकामनाएं देना चाहते थे। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।’

बीजेपी नेता आर अशोक ने इस मामले में कहा, ‘मैं पार्टी के मामलों पर चर्चा करने के लिए एसएम कृष्णा जी से मिलने आया था। कांग्रेस नेताओं रमेश जारकीहोली और डॉ. सुधाकर से मेरी कोई मित्रता नहीं है।’

एक अन्य मामले में मंड्या से जीतीं निर्दलीय विधायक और अभिनेत्री सुमालता अंबरीश ने भी बीजेपी नेता एसएम कृष्णा से मुलाकात की है। उन्होंने इस बारे में कहा, ‘यह मेरा फर्ज है कि मैं सभी बधाई देने वालों से मिलकर उन्हें धन्यवाद दूं। मैं 29 मई को मंड्या जाऊंगी। मैं उन सभी को श्रेय देना चाहूंगी जिन्होंने मेरे लिए कड़ी मेहनत की है।’

भारतीय जनता पार्टी को 2018 के विधानसभा चुनाव में 222 में 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 78 और जेडी-एस के खाते में 37 सीटें आई थीं। हालांकि बीजेपी सरकार बनाने में असफल रही थी क्योंकि कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठबंधन हो गया था। गठबंधन सरकार में जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने थे।

admin
Author: admin

Leave a Comment

What is the capital city of France?