इस्लामाबाद, रायटर। कर्ज में डूबे पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) के बेलआउट पैकेज को लेने से बचने के लिए लग्जरी कारों, स्मार्टफोन और चीज के आयात पर रोक लगाने के उपाय पर चर्चा की।
पाकिस्तान अब भीषण आर्थिक संकट से बाहर निकलने के लिए जल्द बड़ा फैसला ले सकता है। इस फैसले में नए प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार लग्जरी कारों, स्मार्टफोन के साथ-साथ ‘चीज’ के आयात पर पाबंदी लगा सकती है। ऐसा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) से मिलनेवाले बेलआउट पैकेज से बचने के लिए किया जाएगा।
पाकिस्तान की आर्थिक हालत में सुधार के लिए हाल में एक बैठक हुई थी। वित्त मंत्री असद उमर की अध्यक्षता वाली इस बैठक में हाल में बनाई गई इकनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य मौजूद थे। आयात घटाने और निर्यात बढ़ाने के लिए कई विचारों पर चर्चा की गई, लेकिन फिलहाल कोई निर्णय नहीं निकला है।